UP School Closed News: बरसात का मौसम चल रहा है देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर तेजी से आ गया है , उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लगातार भारी बारिश देखी जा रही है जिसकी वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इसी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों और कॉलेज में छुट्टी भी कर दी गई है , स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यूपी के कौन-कौन से जिले में कब तक छुट्टी रहेगी , इसकी जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में 7 अगस्त तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
प्रयागराज में 7 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
प्रयागराज में हो रही भारी बारिश और अलग-अलग जगह पर जल भराव होने के कारण यहां पर 5 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रयागराज में गंगा, जमुना के संगम पर जलस्तर भी बढ़ रहे हैं जिससे जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। प्रयागराज में छुट्टी का यह आदेश प्री प्राइमरी से लेकर के 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। प्रयागराज में CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड स्कूल 5 अगस्त तक बंद रहेंगे।

सीतापुर में एक दिन रहेगी छुट्टी
भारी बारिश को देखते हुए सीतापुर में 5 अगस्त 2025 को सभी स्कूल बंद रहेंगे। सीतापुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय , सहायता प्राप्त , मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश है।
अलीगढ़ में भी एक दिन का अवकाश
5 अगस्त 2025 को अलीगढ़ में सभी स्कूल बंद रहेंगे , अलीगढ़ में नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल को 1 दिन को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

लखीमपुर खीरी में दो दिन का अवकाश
लखीमपुर खीरी में 5 और 6 अगस्त दोनों दिन स्कूल बंद रहेंगे , यह आदेश प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के लिए मान्य है , जिसमें सरकारी सहायता प्राप्त , मान्यता प्राप्त , और प्राइवेट स्कूल शामिल है।
जालौन में भी 2 दिन का अवकाश
जालौन में भी 2 दिन की छुट्टी भारी बारिश के चेतावनी को देखते हुए 5 और 6 अगस्त को स्कूल में छुट्टी घोषित की गई है , यह आदेश सभी सरकारी , सहायता प्राप्त , मान्यता प्राप्त , प्राइवेट प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों पर लागू है।
वाराणसी में भी दो दिन का अवकाश
वाराणसी के जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी में बाढ़ और बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को अगले दो दिन 5 और 6 अगस्त 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है।
आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड समेत सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया।
जानें कहां-कहां बंद हैं स्कूल
शहर | अवकाश की अवधि | कक्षाएँ |
---|---|---|
प्रयागराज | 5 अगस्त से 7 अगस्त तक | प्री-प्राइमरी से 12वीं तक (सभी बोर्ड) |
सीतापुर | 5 अगस्त | कक्षा 1 से 8 तक (सभी बोर्ड) |
अलीगढ़ | 5 अगस्त | नर्सरी से 12वीं तक (सभी बोर्ड) |
लखीमपुर खीरी | 5 और 6 अगस्त | प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक (सभी स्कूल) |
जालौन | 5 और 6 अगस्त | प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक (सभी स्कूल) |
वाराणसी | 5 और 6 अगस्त | प्री-प्राइमरी से 12वीं तक (सभी स्कूल) |