UP Board Exam Schedule 2026: उत्तर प्रदेश के तमाम छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 का आधिकारिक कैलेंडर / शेड्यूल को जारी कर दिया है। तमाम छात्र जो कैलेंडर का इंतजार कर रहे थे वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर इस कैलेंडर के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। कैलेंडर में बोर्ड परीक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं और प्री बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां के बारे में बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा कब से शुरू की जाएगी प्रैक्टिकल परीक्षा कब से शुरू होगा।
जारी किया गए आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक नए साल 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है, सभी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक पूरा सिलेबस कंप्लीट हो जाना चाहिए। जितने भी छात्र जो यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं कक्षा में है वह कैलेंडर में अपना परीक्षा का डेट चेक कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड परीक्षा का प्रैक्टिकल एग्जाम 23 जनवरी 2026 से लेकर 5 फरवरी 2026 तक चलेगा। वहीं पर लिखित परीक्षा की बात की जाए तो वह फरवरी 2026 से आयोजित की जाएगी। नीचे हमने एक्जाम कैलेंडर का स्क्रीनशॉट लगा दिया है आप वहां से भी चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- यूपी पीजीटी टीजीटी परीक्षा की नई तिथि घोषित, इस दिन होगा एग्जाम नोटिस जारी UP TGT PGT Exam Date Out
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का एग्जाम कैलेंडर

पंजीकरण प्रक्रिया कब से शुरू होगी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की बात की जाए तो यूपी बोर्ड ने साल 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए तमाम रेगुलर स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जितने भी दसवीं और 12वीं यूपी बोर्ड के छात्र हैं वह जल्द से जल्द जाएं और अपना अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। आपको बता दें की पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा जारी किये गए आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक स्कूलों का ऑफिसियल वेबसाइट, फेसबुक अकाउंट, ट्विटर ऐप्स अकाउंट, यूट्यूब अकाउंट यानि की सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होना अनिवार्य किया गया है। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक छात्रों का ईमेल आईडी होना भी जरूरी है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एग्जाम कैलेंडर को विजिट करें।