Raksha Bandhan Ka Shubh Muhurat Kya Hai: रक्षा बंधन ! यहां जानें क्या राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और सही समय ?

Raksha Bandhan Ka Shubh Muhurat Kya Hai : रक्षाबंधन एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो पूरे भारत में बड़े ही उत्साह और प्रेम से मनाया जाता है। यह भाई-बहन के बीच के अटूट बंधन और प्रेम का प्रतीक है, जिसमें बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है। इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का वचन देते हैं। रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्तों की मिठास और स्नेह को दर्शाता है।

इस साल रक्षा बंधन का त्योहार आज 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है। राखी भद्रा के साये से मुक्त है, जिससे बहनें पूरे दिन राखी बांध सकेंगी। इस साल सौभाग्य, शोभन और सर्वार्थ सिद्धि जैसे शुभ योग बन रहे हैं। राखी बांधने के लिए कई उत्तम मुहूर्त हैं।

रक्षाबंधन की तिथि क्या है ?

पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त (कल दोपहर 2 बजकर 12 मिनट) पर शुरू होगी और तिथि का समापन 9 अगस्त यानी कल दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, रक्षाबंधन इस बार आज 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा।

Raksha Bandhan: क्या राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ?

इस बार रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:00 बजकर 47 मिनट से लेकर के दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा , जिसकी कुल समय अवधि 7 घंटे 37 मिनट की रहेगी। इस राखी बांधने के कई सारी शुभ मुहूर्त है जिसे आगे देख सकते हैं।

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के कई अन्य शुभ मुहूर्त

शुभ योग (Shubh Yog)समय (Time)
ब्रह्म मुहूर्त (Brahma Muhurat)सुबह 4:22 बजे से 5:02 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurat)दोपहर 12:17 बजे से 12:53 बजे तक
सौभाग्य योग (Saubhagya Yog)सुबह 4:08 बजे से 10 अगस्त की सुबह 2:15 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog)सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:23 बजे तक

दी गई जानकारी धार्मिक ग्रंथ , पंचांग और मान्यताओं पर आधारित है , दी गई जानकारी सामान्य उद्देश्यों के लिए है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। कृपया कोई निर्णय लेने से पहले अपनी श्रद्धा और विवेक का उपयोग करें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!