Railway Samvida Teacher Good News : रेलवे इंटर कॉलेज में संविदा शिक्षक बनने का सुनहरा मौका , 27000 रुपये मानदेय

Railway Samvida Teacher Good News: लंबे समय से शिक्षक बनने की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे के अंतर्गत कार्यरत इंटर कॉलेज में संविदा शिक्षक बनने का शानदार अवसर है। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार के जरिए सिलेक्ट किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे इंटर कॉलेज टूंडला में शिक्षकों की संविदा भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है , कुल 32 पदों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें प्रवक्ता (PGT) , सहायक अध्यापक , प्राथमिक शिक्षक के पद शामिल है। ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर मध्य रेलवे इंटर कॉलेज , टूंडला में संविदा शिक्षक बनना चाहते हैं 22 अगस्त तक आवेदन पत्र भेज सकते हैं।

32 रिक्त पदों की जानकारी

कुल 32 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें से अलग-अलग कैटिगरी के अलग-अलग पोस्ट शामिल है।

पदपदों की संख्या
प्रवक्ता (पीजीटी)11
सहायक अध्यापक (टीजीटी)10
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी)11
कुल32

पीजीटी के कौन-कौन से पद खाली

उत्तर मध्य रेलवे इंटर कॉलेज टूंडला में प्रवक्ता के तहत रसायन , भूगोल, अंग्रेजी के दो पद , वाणिज्य , इतिहास , व नागरिक शास्त्र , गणित , जीव विज्ञान , हिंदी के दो पद और अर्थशास्त्र विषय के पद खाली हैं।

टीजीटी और प्राइमरी शिक्षक के खाली पद

टीजीटी पदों में पीटीआई के दो पद , संगीत (गायन) अंग्रेजी , गणित , साइंस (4 पद) , सामाजिक विज्ञान , और अंग्रेजी भूगोल के एक-एक पद शामिल है। वही प्राइमरी शिक्षक के लिए कुल 11 पद है जिसमें 5 पद जनरल के लिए , एसी के लिए एक पद , ओबीसी के तीन पद और एसटी की एक और ईडब्ल्यूएस के एक सीट खाली है।

जाने कब कब होगा साक्षात्कार ?

  • PGT के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 और 10 सितंबर को होगा।
  • टीजीटी के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 11 और 12 सितंबर को होगा।
  • PRT (प्राइमरी शिक्षक) के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 13 और 14 सितंबर को होगा।

शिक्षकों 27000 रुपए तक मिलेगा मानदेय

रेलवे इंटर कॉलेज में चयनित अभ्यर्थियों को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा इन कर्मचारियों को 27000 रुपए तक मानदेय मिल सकती है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!