Employees Regularized News: बड़ी खबर सामने आ रही है नियमित कारण को लेकर, आपकी जानकारी के लिए बता दें की मध्य प्रदेश भोपाल नगर निगम की हाल ही में हुई बैठक में नगर निगम में कार्यरत 1000 कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फैसला निगम परिषद की बैठक में बहुमत से पास हुआ, जिससे इन कर्मचारियों के भविष्य को लेकर स्थायित्व मिलेगा। इसके अलावा नाम को बदलने की भी न्यूज़ सामने आई है। जैसे की ओल्ड अशोका गार्डन का नाम अब बदलकर रामबाग किया जाएगा।वही पर हमीदिया कॉलेज और अस्पताल का नाम दिवंगत पूर्व विधायक रमेश शर्मा ‘गुट्टू भैया’ के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया था जिसको भी बहुमत से पारित भी कर दिया गया है।
इसके अलावा तालाबों की सुरक्षा को लेकर भी खबर सामने आई है जी नगर निगम ने तालाबों की सुरक्षा के लिए विसर्जन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। भोपाल के बड़ा तालाब और छोटा तालाब में अब मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इसके बदले 25 करोड़ रुपये की लागत से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 6 विसर्जन कुंड को बनाने का निर्णय लिया है ताकि तालाब भी सुरक्षित रहे और आस्था की भावनाओं को भी ठेस न पहुंचे।
विकास के कार्यों में पारदर्शिता और तेजी देखने को मिली
मध्य प्रदेश में विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी देखने को मिली है। मीडिया के अनुसार वार्ड स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए यह तय किया गया है कि: किसी भी कार्य की फाइल आने के 30 दिनों के अंदर टेंडर जारी होगा और 60 दिनों के अंदर वर्क ऑर्डर दे दिया जाएगा। इससे पार्षदों की नाराजगी को दूर करने में मदद मिलेगी।
इन सब के दौरान नगर निगम के बैठक में काफी हंगामा भी हुआ था। भाजपा पार्षद पप्पू विलास राव नगर निगम आयुक्त के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। जब नाम बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी, तो भाजपा पार्षदों ने नवाब हमीदुल्लाह को गद्दार कहा। इतना ही नहीं मीटिंग के दौरान सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस पार्षद नाराज होकर आसंदी (चेयर) का घेराव करने पहुंचे और इन सबको देखते हुए आखिरकार अध्यक्ष ने बैठक स्थगित करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें:- UP Teacher Golden Chance
इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावो को भी पारित किए गए
नगर निगम की बैठक में कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावो को भी पारित किए गए जैसे की महाशिवरात्रि के दिन पूरे शहर में मांस की दुकानें बंद रहेंगी। 80 फीट रोड चौराहे का नाम अब विवेकानंद चौक होगा। मूर्ति विसर्जन कुंड बनाने का कार्य BU, नीलबड़, संजीव नगर, मालीखेड़ी और प्रेमपुरा में होगा। शालीमार, मेरीगोल्ड मैरिज गार्डन और 24 दुकानों के निर्माण की जांच की जाएगी। इसके अलावा अवैध पार्किंग स्थलों की दोबारा सर्वे कर पहचान करने का आदेश आया है। 8 हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों को नई यूनिफार्म, रेनकोट और स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी।