CTET Exam Big News , CTET July Notification 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2025 का अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है , हालांकि इसको लेकर कई प्रकार के बदलाव की तैयारी देखने को मिल रही है। सीटेट की परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो चुकी है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों , नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालयों में अब कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने बनने के लिए एक और नए सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी , अर्थात अब यहां पर सीटेट पास होना जरूरी होगा। नवमी से लेकर 12वीं तक की कक्षा में पढ़ना के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी , इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
चार स्तर पर होगी सीटेट की परीक्षा
सीटेट परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की तरफ से नई गाइडलाइन को तैयार किया जा रहा है गाइडलाइन के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025 के तहत नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दोनों मिलकर प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। जैसा कि अब तक ज्ञात है कि सीटेट की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाती है। हालांकि अब यहां परीक्षा चार स्तर पर कराई जाएगी , जिसमें कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के शिक्षक बनने के लिए सीटेट की परीक्षा पास करना होगा। सीटेट का यह नियम अगले वर्ष से लागू हो सकता है।

CBSE की गाइडलाइन 9वीं और 12वीं के शिक्षक बनने के लिए पास करना होगा CTET
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 12वीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करना अनिवार्य कर दिया है। अभी तक, CTET परीक्षा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती थी। लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार, अब 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी यह परीक्षा पास करनी होगी।
बाल वाटिका के लिए भी होगी CTET की परीक्षा
CTET परीक्षा अब बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) के शिक्षकों के लिए भी होगी। इससे इन शिक्षकों की योग्यता में सुधार होगा। यह परीक्षा शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स कर रहे उम्मीदवारों के लिए भी अनिवार्य होगी।
यह बदलाव शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने के लिए किया गया है। CTET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शिक्षक के रूप में अधिक योग्य माना जाता है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि स्कूलों में योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक ही पढ़ाएं।