Contract Assistant Professor: यूपी में संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का शानदार अवसर , मिलेगा प्रति माह 38,000 रुपये मानदेय

Contract Assistant Professor in UPRTOU: असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है! उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय , प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का शानदार मौका है। असिस्टेंट प्रोफेसर की यह नियुक्तियां विश्वविद्यालय की तरफ से संविदा के आधार पर की जाएगी , जिसके लिए उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से आवेदन फार्म 18 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक भरकर डाक द्वारा पंजीकृत एड्रेस पर भेज सकते हैं। नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी व डिटेल्स को विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर जाकर पढ़ सकते हैं।

38 विषयों का असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय , प्रयागराज में 38 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर संविदा पर नियुक्ति होगी , डीटेल्स नीचे देख सकते हैं।

सब्जेक्ट/कैटेगिरीकुल वैकेंसी
कंप्यूटर साइंस05
होम साइंस02
ज्यूलॉजी01
फिलॉसफी01
न्यूट्रिशन, फूड एंड डायटिक्स05
एनवायरमेंटल साइंस03
मैनेजमेंट03
बायो-केमिस्ट्री01
जियोग्राफी01
फिजिक्स01
बोटनी02
कॉमर्स02
सोशल वर्क02
सोशियोलॉजी02
संस्कृत01
स्टेटिस्टिक्स02
हिंदी01
कुल35

ये लोग कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास UGC/NCTE/AICTE/RCI और यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए , ज्यादातर भर्तियों में संबंधित विषय में एमए और नेट की डिमांड की जाती है , डिस्टेंस ओपन एजुकेशन में अनुभव वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जा सकती है।

38000/- रुपये मिलेगा मानदेय

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU), प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 38000 रुपये फिक्स मानदेय दी जाएगी।

लिखित परीक्षा साक्षात्कार के आधार पर होगा सिलेक्शन

इसके लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा , इंटरव्यू आदि के आधार पर हो सकता है इन सब की डिटेल्स अभ्यर्थियों के ईमेल पर प्राप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए लास्ट में दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें।

ऑफलाइन होगा आवेदन , जानें कैसे ?

इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने का विकल्प दिया गया है। सबसे पहले अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा फिर आवेदन फार्म में सभी जानकारी को भर के उसके साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच करके निर्धारित समय के अंदर विश्वविद्यालय को भेजना होगा आवेदन पत्र भेजने का पता ” रजिस्टर, यूपी राजर्षि टण्डन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज- 211021″ है। पूरी जानकारी जानने के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!