Bihar Rojgar Mela: बिहार में बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा है। इसलिए सरकार अभी कुछ महीनों से लगातार रोजगार मेला का आयोजन कराते जा रही है। बिहार के पटना में अभी बम्पर रोजगार मेला ख़त्म हुआ था की, बिहार के एक और जिला जहानाबाद में फिर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में 30 जुलाई 2025 को श्रम संसाधन विभाग द्वारा बंपर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं को एक और मौका मिल रहा है नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है इसलिए तैयारी में लग जाएं। रिपोर्ट के अनुसार इस रोजगार मेला में टीम प्लस एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनी शामिल होने वाली है जो की असेंबली ऑपरेटर पद के लिए नए अभ्यर्थियों को चयन करेगी।
Bihar Rojgar Mela कौन कौन शामिल हो सकता है
बात करें कौन-कौन सी रोजगार मेला में शामिल हो सकता है तो रिपोर्ट के मुताबिक जितने भी अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था है या बोर्ड से 10वीं 12वीं या आईटीआई पास करने का प्रमाण पत्र है वह हर उम्मीदवार इस रोजगार मेला में शामिल हो सकता है। एक और बात आयु सीमा भी निर्धारित की गई है आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक सीमित की गई है, यानी कि इससे अधिक उम्र वाले लोग इस रोजगार मेला में शामिल नहीं हो सकते।
कितना तक सैलरी मिलेगा
बात करें मानदेय कितना मिलेगा तो, इसके लिए कंपनी की ओर से वेतन सीमा निर्धारित की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई उम्मीदवार इस रोजगार मेला के तहत असेंबली ऑपरेटर पद के लिए टीम प्लस एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ज्वाइन कर लेते हैं तो उनका सैलरी ₹13,000 प्रति महीना से लेकर ₹20,000 प्रति महीना के बीच में रखा जाएगा। कार्यस्थल की बात करें तो कार्य स्थल पुणे, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा रखा गया अभ्यर्थियों को चयन करके यहां जब दिया जाएगा।
रोजगार मेला कब और कहाँ लगेगा
अब सबसे अहम बात यह रोजगार मेला कहां आयोजित किया जा रहा है? रिपोर्ट के मुताबिक श्रम संशोधन विभाग के तत्वाधान में 30 जुलाई 2025 को सरकारी आईटीआई कॉलेज पारस विगहा में यह रोजगार मिला का आयोजन किया जा रहा है। जॉब कैंप सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपर 4:00 बजे तक चलने वाला है। जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अपील किया है। आपसे अनुरोध है कि रोजगार मेला में अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को लेकर जाएं वरना आपको दिक्कत हो सकती है। एक और हम बात इस रोजगार मेला में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि NCS Portal पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करें। अगर जिनका पंजीकरण प्रक्रिया नहीं हो पाया है वह रोजगार मेला के दौरान भी कर सकते हैं जो की बिल्कुल निशुल्क प्रक्रिया है।